Case Registered Against Farmer For Burning Crop Residue : किसान पर फसल अवशेष जलाने के आरोप में मामला दर्ज 

0
233
Aaj Samaj (आज समाज),Case Registered Against Farmer For Burning Crop Residue, पानीपत :  डीसी डॉ वीरेंद्र सिंह दहिया द्वारा फसल अवशेष जलाने वाले किसानों पर शिकंजा कसते हुए सीधी पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देशों के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग इसराना द्वारा बुडशाम के एक किसान पर फसल अवशेष जलाने के आरोप में समालखा थाना में मामला दर्ज कराया है। विभाग के असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर सत्यवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को बुडशाम के खेतों में किसान जगबीर द्वारा फसल अवशेष जलाने की जानकारी विभाग को सैटेलाइट लोकेशन के माध्यम से मिली थी। जिसकी पुष्टि पटवारी हिमांशु पोपली ने मौके पर जा कर की। पटवारी की रिपोर्ट पर डीसी डॉ वीरेंद्र दहिया के निर्देशों की पालना करते हुए विभाग ने किसान जगबीर वासी बुडशाम के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने एटीएम सत्यवान की शिकायत पर किसान जगबीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Connect With Us: Twitter Facebook