Kurukshetra Raod Accident Death: कुरुक्षेत्र में खड़े ट्रक से टकराई कार, 3 लोगों की मौत

0
114
Kurukshetra Raod Accident Death: कुरुक्षेत्र में खड़े ट्रक से टकराई कार, 3 लोगों की मौत
Kurukshetra Raod Accident Death: कुरुक्षेत्र में खड़े ट्रक से टकराई कार, 3 लोगों की मौत

शादी से लौट रहा था कैटरिंग स्टाफ, 6 लोग घायल
Kurukshetra Raod Accident Death, (आज समाज), कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज अलसुबह एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड पर गांव लोहार माजरा के नजदीक हुआ। यहां पर सड़क पर खड़े ट्रक से कैटरिंग स्टाफ की गाड़ी टकरा गई। गाड़ी में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान संजीव कुमार, पवन कुमार और पवन के रूप में हुई है। ये सभी जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले की तहसील सुंदरबनी के गांव सैयानी के रहने वाले थे और कुरुक्षेत्र के पाल रिजोर्ट में कैटरिंग का काम करने आए थे।

पटियाला से खानपुर कोलियां पहुंचा था कैटरिंग

राजौरी के ही रहने वाले 45 वर्षीय घायल जाकिर ने बताया कि वह अपने 12 साथियों के साथ रविवार को खानपुर कोलियां में कैटरिंग के लिए रिजोर्ट पहुंचा था। सोमवार सुबह 4 बजे शादी समारोह पूरा हो गया। उसके बाद सभी लोग क्रूजर कार से पटियाला दानामंडी स्थित कमरे पर लौट रहे थे।

हादसे के बाद मौके से फरार हुआ क्रूजर का ड्राइवर

जाकिर ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद उनकी गाड़ी जब कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड पर लोहार माजरा के पास पहुंची तो सामने खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई। इसके बाद वे सब बेहोश हो गए। जाकिर का कहना है कि क्रूजर कार के ड्राइवर ने हादसे के बाद उससे फोन लिया और उसके बाद भाग गया।

जम्मू-कश्मीर के है रहने वाले

जाकिर ने बताया कि इस हादसे में मुझ समेत जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले 37 वर्षीय नरेश, 25 वर्षीय फैजल, 23 वर्षीय मेहरार, राजौरी जिले के 25 वर्षीय विशाल और 19 वर्षीय सौरभ घायल हो गए। हमें लोगों ने पहले एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से 4 लोगों को गंभीर हालत के चलते करनाल रेफर किया गया।

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनके परिजन को सूचना दी। ज्योतिसर चौकी के इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर रही है और जांच में जुटी है। मृतकों के परिजन के आने पर शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।