Business Conference : देश में ऑनलाइन व्यापार होने के कारण व्यापारियों का व्यापार हुआ ठप

0
161
Business Conference : देश में ऑनलाइन व्यापार होने के कारण व्यापारियों का व्यापार हुआ ठप
पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग।
  • केंद्र सरकार द्वारा देश में नोटबंदी व जीएसटी लगाने के बाद व्यापार व उद्योगों पर बुरा असर पड़ा : बजरंग गर्ग

Business Conference(आज समाज) जींद। श्री एसएस जैन सभा द्वारा रविवार को व्यापारी सम्मेलन जैन संस्थान में आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग रहे। इस सम्मेलन में व्यापारी व धर्म प्रेमियों ने भारी संख्या में भाग लिया। मुख्यअतिथि बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश में नोटबंदी व जीएसटी लगाने के बाद व्यापार व उद्योगों पर बुरा असर पड़ा है।

हर ट्रेड के व्यापारियों का व्यापार ठप

जीएसटी लगाने के बाद देश व प्रदेश में छोटे व मध्यम व्यापारियों का व्यापार काफी हद तक प्रभावित हुआ है। देश में बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा करियाणा, सब्जी फल व खुदरा व्यापार करने के कारण लाखों छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए हैं। देश में ऑनलाइन व्यापार होने के कारण भी हर ट्रेड के व्यापारियों का व्यापार ठप हो गया है। सरकार को देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने की जरूरत है, जो सरकार दे नहीं रही है। गर्ग ने कहा कि हरियाणा में अपराध बढऩे के कारण व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता भय के साये में जी रहे हैं।

व्यापारी व उद्योगपतियों से फिरौती व मंथली मांगने से व्यापारी चिंतित

एक तरफ  हरियाणा में व्यापार काम है और ऊपर से हरियाणा में अपराधियों द्वारा व्यापारी व उद्योगपतियों से फिरौती व मंथली मांगने से व्यापारी चिंतित है। सरकार को व्यापारी व उद्योगपतियों की जान.माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वादा किया था कि जीएसटी लगाने के बाद कोई ओर कोई टैक्स नहीं लगेगा। मुख्यअतिथि बजरंग गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए।

इस अवसर पर महासध्वी सुचारू महाराज, महासध्वी सुनिधि महाराज, स्वृति महाराज, जैन सभा प्रधान नवनीत जैन, व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, वैश्य समाज के जिला प्रधान ईश्वर गोयल,  शहरी प्रधान अशोक गोयल, सचिव सुरेश गर्ग, शहरी नगर प्रधान रामविलास मित्तल, नगर पार्षद सियाराम गोयल, हिसार शहरी प्रधान भारत सोनी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Jind News : बारिश के बीच में ही मनाया 74वां विमुक्ति दिवस

  • TAGS
  • No tags found for this post.