Bomb Threats Agra Meerut Schools, (आज समाज), लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु और महाराष्ट्र के स्कूलों को धमकी के बाद अब उत्तर प्रदेश के आगरा और मेरठ में प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी का मैसेज मिला जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने गहन तलाशी ली।
मेरठ : कोलकाता से आया था धमकी भरा ईमेल
मेरठ में, मंगलवार दोपहर को दीवान पब्लिक स्कूल को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया। स्कूल ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट वी.के. सिंह को सूचित किया। वी.के. सिंह ने कहा, मेरठ में सभी स्कूल (कांवड़ यात्रा के कारण) फिलहाल बंद हैं, इसलिए किसी तरह की अफरा-तफरी की स्थिति नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि साइबर और निगरानी टीमें उस ईमेल की जांच कर रही हैं, जो कथित तौर पर कोलकाता से आया था।
आगरा : इन दोनों स्कूलों को मिला ईमेल
आगरा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनायक भोसले के अनुसार कि शहर के श्री राम स्कूल और ग्लोबल स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। उन्होंने कहा, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने दोनों स्कूलों की गहन जांच की और इस दौरान किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
अपराधियों का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी
अधिकारी ने बताया कि सामान्य शैक्षणिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं। साइबर सेल ने ईमेल के स्रोत की जांच शुरू कर दी है। एसीपी भोसले ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि ये ईमेल भी कोलकाता से आए थे। उन्होंने कहा कि अपराधियों का पता लगाने के लिए गहन जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें : UP Crime News: कानपुर में फिर रची गई ट्रेन को पलटाने की साजिश