Bollywood Superhit Song: 28 साल बाद भी उतना ही मजेदार! ये गाना आज भी बना है कॉमेडी का बादशाह

0
282
Bollywood Superhit Song: 28 साल बाद भी उतना ही मजेदार! ये गाना आज भी बना है कॉमेडी का बादशाह

आज समाज, नई दिल्ली: Bollywood Superhit Song: बॉलीवुड में कई गाने आए और चले गए, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो दर्शकों के दिल में हमेशा के लिए बस जाते हैं। और जब बात हो 90s के फुल मस्तीभरे दौर की, तो एक गाना ऐसा है जिसे सुनते ही लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाती है और दिल कहता है – “बस, एक बार और चला दो!”

हम बात कर रहे हैं साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ के सुपर आइकॉनिक और पागलपन से भरपूर गाने ‘जब तक रहेगा समोसे में आलू’ की, जो आज से पूरे 28 साल पहले आया था, लेकिन आज भी उतना ही फनी और फ्रेश लगता है।

‘समोसे में आलू’

इस गाने की यूएसपी सिर्फ इसका फन टाइटल नहीं, बल्कि इसके लिरिक्स, म्यूजिक और स्क्रीन प्रेजेंस भी उतने ही शानदार थे। इसमें रोमांस और कॉमेडी को खाने से जोड़कर ऐसा मजेदार तड़का लगाया गया कि थिएटर में उस दौर में लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते थे और सीटियां मारते थे।

“मैं तेरी इडली हूं, तू मेरा डोसा…”

इस एक लाइन ने ही बता दिया था कि ये गाना कितना हटके है। इस गाने को संगीत दिया था अनु मलिक ने, जिन्होंने उस दौर में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए। गाया था अभिजीत और पूर्णिमा ने और लिरिक्स लिखे थे देव कोहली ने – जो अपनी फनी, बोल्ड और हटके राइटिंग के लिए जाने जाते थे। परदे पर इस गाने को अक्षय कुमार और जूही चावला ने इतनी मस्ती के साथ निभाया कि हर फ्रेम आज भी फैंस के जेहन में ताजा है।

रील्स का फेवरेट बना हुआ है ये गाना

28 साल बाद भी ‘जब तक रहेगा समोसे में आलू’ की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है। आज के इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और शादी-बर्थडे फंक्शन में ये गाना फिर से ट्रेंड कर रहा है। जो लोग 90s में बड़े हुए हैं, उनके लिए ये गाना एक नॉस्टैल्जिक जैम बन चुका है। और जो आज के जनरेशन हैं, उनके लिए ये एक एंटरटेनमेंट गोल्ड ।

कॉमेडी और म्यूजिक का धमाका

इस फिल्म को डायरेक्ट किया था डेविड धवन ने, जो उस दौर के कॉमेडी किंग माने जाते थे। अक्षय-जूही के अलावा इसमें कादर खान, जॉनी लीवर, सतीश कौशिक और गुलशन ग्रोवर जैसे दिग्गज कॉमिक कलाकारों की फौज थी। बजट था सिर्फ 4 करोड़, और इसने लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई की – जो 90s में बहुत बड़ी बात थी।