Bollywood Forgotten Stories : बर्बादी की वजह बना 10 सेकेंड का सीन

0
140
Bollywood Forgotten Stories : बर्बादी की वजह बना 10 सेकेंड का सीन

आज समाज, नई दिल्ली: Bollywood Forgotten Stories: बॉलीवुड में हर दिन सपनों का जन्म होता है, लेकिन कुछ सपने अपने पहले ही पड़ाव पर दम तोड़ देते हैं। एक ऐसा ही नाम है दीपक मल्होत्रा का — एक ऐसा चेहरा, जो कभी शाहरुख खान और आमिर खान का कॉम्पटीटर कहा जाता था, लेकिन एक 10 सेकेंड के सीन ने सब कुछ तबाह कर दिया।

सुपरमॉडल से बने हीरो

दीपक मल्होत्रा, बेंगलुरु के रहने वाले, नेशनल लेवल के जिमनास्ट रहे। शानदार बॉडी, कैमरा-फ्रेंडली लुक और परफेक्ट एटीट्यूड ने उन्हें सुपरमॉडल बना दिया। बड़े-बड़े फोटोग्राफर्स के पसंदीदा चेहरों में शुमार हुए दीपक को जल्दी ही मॉडलिंग से बॉलीवुड तक का ऑफर मिला।

श्रीदेवी और अनिल कपूर जैसे मेगास्टार्स स्क्रीन शेयर करने का मौका

Bollywood Forgotten Stories : बर्बादी की वजह बना 10 सेकेंड का सीन

हर नए एक्टर का सपना होता है कि उसका डेब्यू किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस से हो — दीपक का ये सपना यश चोपड़ा ने पूरा कर दिया। फिल्म थी ‘लम्हें’ (1991) जिसमें दीपक को सीधे श्रीदेवी और अनिल कपूर जैसे मेगास्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। फिल्म में दीपक ने श्रीदेवी के किरदार ‘पल्लवी’ के पति ‘सिद्धार्थ’ का रोल निभाया। लेकिन…

10 सेकेंड के सीन’ने बदल दिया सब कुछ

फिल्म ‘लम्हें’ में एक सीन था जिसमें पल्लवी (श्रीदेवी) बेहोश हो जाती हैं और दीपक (सिद्धार्थ) उन्हें उठाने की कोशिश करता है। इस 10 सेकेंड के सीन में दीपक के डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन को लेकर दर्शकों ने जमकर मज़ाक उड़ाया। 90 के दशक में यह सीन ट्रोलिंग का टॉप उदाहरण बन गया। तब सोशल मीडिया नहीं था, लेकिन मैगज़ीन्स, कॉमिक कॉलम और टीवी शोज़ में इस सीन की खूब आलोचना हुई। दीपक को सिर्फ एक सीन के लिए जज और रिजेक्ट कर दिया गया।

हाथ से निकले बड़े मौके

दीपक को इस निगेटिव रिएक्शन का खामियाजा बहुत भारी पड़ा। फिल्म ‘चमत्कार’ से उन्हें हटाकर शाहरुख खान को कास्ट किया गया। फिल्म ‘डर’ में पहले दीपक को लेने की बात थी, लेकिन बाद में उन्हें सनी देओल से रिप्लेस कर दिया गया।‘सूर्यवंशी’ से सलमान खान और ‘जुनून’ से राहुल रॉय ने उनकी जगह ले ली। 1993 तक दीपक को SRK, आमिर और सलमान का कॉम्पटीटर माना जा रहा था, लेकिन किस्मत पलट गई।

फिर छोड़ दी इंडस्ट्री

लगातार रिजेक्शन और मज़ाक उड़ने से परेशान होकर दीपक ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। उन्होंने आखिरी बार एन. चंद्रा की फिल्म ‘तेजस्विनी’ में काम किया, लेकिन ये भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद दीपक यूएस शिफ्ट हो गए और अपना नाम बदलकर Dino Martelli रख लिया। वहां उन्होंने मॉडलिंग जारी रखी और अब पूरी तरह लाइमलाइट से दूर हैं।

वो अब एक गुमनाम नाम

दीपक मल्होत्रा की कहानी बॉलीवुड की सबसे दर्दनाक कहानियों में से एक है। जहां एक्टर को उनके लुक्स और स्कोप के बावजूद सिर्फ एक सीन के कारण पूरा इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी।