Blood Donation Camp : रक्तदान महादान हर व्यक्ति को ये महादान करना चाहिए : अरुण दास महाराज

0
91
Blood Donation Camp
पानीपत में तरुण छोकरा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते विधायक महिपाल ढांडा।
Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp, पानीपत : पानीपत के पूर्व मनोनीत पार्षद तरूण छोकरा ने अपने स्वर्गीय पिता देवेंद्र कुमार छोकरा की 12वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सनौली रोड स्थित देवेंद्र भोजनालय पर रेडक्रास के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 318 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ अरुण दास महाराज, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, शहरी विधायक प्रमोद विज, समाजसेवी रमेश नागरू, कांग्रेस नेता बुल्ले शाह, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र रेवडी, आप पार्टी से  राकेश चुघ, नगरसेवक के नाम से मशहूर पार्षद लोकेश नांगरू व सांसद पुत्र चांद भाटिया, आदि  ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया।
  • सनौली रोड पर देवेंद्र भोजनालय पर आयोजित रक्तदान शिविर में 318 लोगों ने किया रक्तदान
  • पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा व शहरी प्रमोद विज सहित अन्य अतिथियों ने रक्त दानियों को बैज लगाकर की उनके हौसले को बढ़ाया

12वीं पुण्यतिथि पर इस बार यह 10वां रक्तदान शिविर

स्वामी अरूण दास महाराज ने कहा कि सेवा ही मानव जीवन का आभूषण है और सेवा में ही सद्भाव व समर्पण होता है। लेकिन रक्तदान करना सबसे बड़ी सेवा है। वहीं रक्तदान शिविर के आयोजक एवं पूर्व पार्षद तरूण छोकरा ने कहा कि वे अपने स्व. पिता की पुण्यतिथि पर हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाते है। हालांकि कोरोना के चलते दो वर्ष तक रक्तदान शिविर नहीं लगाया जा सका। इसलिये पिता की 12वीं पुण्यतिथि पर इस बार यह 10वां रक्तदान शिविर है। वहीं रक्तदान शिविर में समाजसेवी रमेश माटा, अंजली शर्मा, शकुंतला गर्ग, डा. गौरव श्रीवास्तव, मुकेश टुटेजा, दीपक सलूजा, वेद पाराशर व जोनी चावला, रविन्द्र भाटिया, भोला नागपाल आदि ने भी पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर रेडक्रास से डा. पूजा सिंगल व उनकी टीम मौजूद रहे।
SHARE