BJP-Shivsena leave Mumbai in mediocrity every year: Congress: सत्ता के नशे में चूर भाजपा-शिवसेना मुंबई को हर साल मझधार में छोड़ देते हैं : कांग्रेस

0
454

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव होने को लेकर मंगलवार को भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ये दोनों दल पिछले 25 वर्षों से बारिश के मौसम में देश की आर्थिक राजधानी को मझधार में छोड़ देते हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि क्या भाजपा और शिवसेना बारिश में मुंबई की इस स्थिति की जिम्मेदारी लेंगे? उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘सत्ता के नशे में चूर अक्षम और भ्रष्ट शिवसेना-भाजपा गठबंधन पिछले 25 वर्षों से बारिश के मौसम में मुंबई को मझधार में छोड़ता आ रहा है।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘वर्षाजनित कारणों से मुंबई में 18 लोगों की मौत हो गई और दयनीय हो चुकी आधारभूत अवसरंचना की स्थिति हर कोई देख रहा है। क्या भाजपा एवं शिवसेना इसकी जिम्मेदार लेंगे?’’

  • TAGS
  • No tags found for this post.