HomeदेशTo persuade Rahul Gandhi, worker tried to give life: राहुल गांधी को...

To persuade Rahul Gandhi, worker tried to give life: राहुल गांधी को मनाने के लिए कार्यकर्ता ने दी जान देने की कोशिश

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के फैसले पर अड़े हुए हैं । कांग्रेस नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा न देने के लिए राहुल गांधी को मनाने का सिलसिला जारी है। इस बीच एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर आत्महत्या की कोशिश की है। राहुल गांधी के इस्तीफे के फैसले से दुखी होकर कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुद को फांसी लगाने की कोशिश की। हालांकि, वहां मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने उस कांग्रेस कार्यकर्ता को ऐसा करने से रोक लिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक कार्यकर्ता ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसका कहना है कि राहुल गांधी को अपना इस्तीफा वापस लेना चाहिए, नहीं तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular