Cyber Fraud: रेवाड़ी में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर भाजपा नेता से ठगे 36 लाख

0
87
Cyber Fraud: रेवाड़ी में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर भाजपा नेता से ठगे 36 लाख
Cyber Fraud: रेवाड़ी में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर भाजपा नेता से ठगे 36 लाख

शेयर मार्केट के अकाउंट पर वर्चुअल 4 करोड़ का दिखाया मुनाफा
शेयर मार्केट में बड़े मुनाफे का झांसा देकर फंसाया
Cyber Fraud, (आज समाज), रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में एक भाजपा नेता और व्यापारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 36 लाख रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया है। भाजपा नेता द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित फर्नीचर कारोबारी धीरज शर्मा जांगिड़ समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हैं और भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव रहे हैं।

व्हाट्सएप के जरिए नंबर से किया संपर्क

पुलिस को दी शिकायत में धीरज शर्मा ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट में निवेश संबंधी विज्ञापन देखा था। इसके बाद 19 जुलाई को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए एक नंबर से संपर्क किया गया। ठगों ने उन्हें शेयर मार्केट में निवेश के टिप्स दिए और भारी मुनाफे का झांसा देकर विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा करवाए।

36 लाख का किया निवेश, 4 करोड़ का दिखाया मुनाफा

धीरज ने बताया कि ठगों ने एक महीने में भारी मुनाफे का लालच देकर उनसे कुल 36 लाख 18 हजार 80 रुपए ठग लिए। शातिर साइबर ठगों ने शेयर मार्केट के अकाउंट पर वर्चुअल चार करोड़ रुपए का मुनाफा भी दिखाया। जैसे ही खाते से 45 लाख रुपए निकालने का प्रयास किया तो वह सफल नहीं हो सका।

रकम निकालने पर 35 लाख रुपए और मांगे

जब ब्रोकर से संपर्क किया तो उसने बताया कि टैक्स के रूप में 35 लाख रुपए और देने के बाद ही वह राशि निकाल सकेंगे। तब धीरज को एहसास हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है। तमाम कोशिशों के बाद भी जब खाते से पैसे नहीं निकले तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना रेवाड़ी के जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि धीरज शर्मा ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दी है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : नशा तस्करों से 2.9 किलो हेरोइन बरामद