BJP is promoting violence of the perticuler community: Yechury: समुदाय विशेष की हिंसा को बढ़ावा दे रही है भाजपा : येचुरी

0
327

 नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर समुदाय विशेष की हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और इस मामले में प्रतिष्ठित लोगों की चिंता को केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा खारिज किये जाने की आलोचना की। विभिन्न क्षेत्रों के 49 प्रतिष्ठित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर भीड़ द्वारा हिंसा सहित अन्य मुद्दों पर चिंता जतायी थी। सत्तारूढ़ भाजपा के तमाम नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। येचुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मौजूदा दौर की जो सच्चाई उजागर की गयी है, सरकार उसे नकारने और खारिज करने की कोशिश कर रही है। क्योंकि सत्तारूढ़ दल की ओर से जिन ताकतों को सहायता मिल रही है, इस हिंसा को वही ताकतें बढ़ावा दे रही हैं। फिल्मकार श्याम बेनेगल, अनुराग कश्यप, मणि रत्नम, अपर्णा सेन और केतन मेहता सहित 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.