समालखा : राम कथा सुनने से नहीं बल्कि इसके अनुसार आचरण भी करना चाहिए बिट्टू पहलवान

0
498

अशोक शर्मा, समालखा :
गांव एकसेड़ा में गांव वासियों द्वारा करवाई जा रही रामकथा के अवसर बोलते हुए नपा के पूर्व वायस चेयरमैन एंव आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता बिटटू पहलवान ने कहा कि रामकथा कलयुग के लिए संजीवनी है। राम के आदर्शों,माता-पिता गुरुजनों के प्रति सम्मान,प्रजा का पुत्रवत पालन समाज की विसंगतियो को दूर करना तथा शास्त्रों के चिंतन के साथ परमात्मा में श्रद्धा को अपनाना जरुरी है। उन्होनें कहा कि केवल मात्र राम कथा सुनने से काम बनने वाला नहीं है बल्कि हमें इसके अनुसार आचरण भी करना होगा। इस अवसर पर प्रधान जय भगवान,कृष्ण बेनीवाल,आजाद बेनीवाल,अमित,अकाश छोक्कर,रामेश्वर पंडित,सुचित्रा बहन,आनंद सैनी, प्रभु दयाल,संजीव,सुरेश,नरेश,सुभाष,दयानंद, सुरेंद्र राकसेड़ा आदि मौजूद रहे।