(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा राज्य भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से शिमला में आयोजित करवाए जा रहे सात दिवसीय बेसिक एवं एडवांस स्काउटिंग प्रशिक्षण कोर्स में भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भारद्वाज एवं जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) स्टेट अवॉर्डी प्राचार्य पवन शर्मा के दिशा-निर्देशन में बेसिक एवं एडवांस कोर्स के लिए भिवानी से सात प्राध्यापकों ने तारा देवी शिमला कैंप में भिवानी जिला की तरफ से भागीदारी की।
बता दे कि यह शिविर 15 से 21 मई तारा देवी शिमला हिल में आयोजित करवाया गया था। जिसमें राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट्स एलएस वर्मा ने उत्कृष्ट ंग से बेसिक एवं एडवांस की ट्रेनिंग दी।
शिविर में करीब 10 जिलों से प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया
उन्होंने बताया कि शिविर में करीब 10 जिलों से प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। स्काउट्स मास्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में ट्रैकिंग एवं एडवेंचरिंग, स्काउट नियम, स्काउट प्रार्थना, कैंप फायर, टेंट लगाना, रस्सी बांधना, गांठे लगाना, बीपी सिक्स एक्सरसाइज, झंडा गीत, इत्यादि का अभ्यास किया।
कैंप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोंट से नरेंद्र शर्मा, कुलवीर संडवा, मनजीत धनाना, सुरेंद्र धागर, मनीष बापोड़ा, सुंदर निगाना, श्रीभगवान भानगढ़ आदि स्काउट मास्टरों ने भाग लिया। स्काउट्स मास्टर नरेंद्र शर्मा ने यह प्रशिक्षण शिविर राज्य के युवा वर्ग में अनुशासन, नेतृत्व व सेवा भाव को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कोर्स से ना केवल शिक्षकों की व्यक्तिगत दक्षताओं में वृद्धि होती है, बल्कि वे अपने संस्थानों में स्काउट एंड गाइड की गतिविधियों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : नहर का पानी आने के दो दिन बाद भी भिवानी में नहीं हो रहा पेयजल संकट का समाधान, नागरिक परेशान