Bhiwani News : सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर से किया आंदोलन का ऐलान

0
64
Bhiwani News : सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर से किया आंदोलन का ऐलान
मांगों को लेकर डीएमसी को ज्ञापन सौंपते हुए नगर पालिका कर्मचारी।
  • नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सौंपा हड़ताल का नोटिस
  • 20 व 21 अगस्त को भूख हड़ताल, 10 व 11 सितंबर को मांगपत्र, 26 सितंबर को धरना व 18 अक्टूबर को सीएम आवास पर देंगे धरना : पुरुषोत्तम दानव

(Bhiwani News) भिवानी। विभिन्न लंबित मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर से आंदोलन का ऐलान किया है। जिसके तहत सफाई कर्मचारी नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले 20 व 21 अगस्त को सभी पालिका, परिषद, निगमों व फायर के कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे, 10 व 11 सितंबर को प्रदेश के सभी विधायकों को मांगपत्र सौंपेंगे, 26 सितंबर को जिला उपायुक्त कार्यालय पर एक दिवसीय प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के सभी उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे तथा 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय कुरुक्षेत्र में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।

इन प्रदर्शनों व हड़ताल का नोटिस सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर पालिका कर्मचारी संघ के भिवानी इकाई प्रधान जयहिंद पहलवान की अध्यक्षता में शहरी स्थानीय निकाय विभाग मंत्री विपुल गोयल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव, शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के महानिदेशक के नाम डीएमसी के माध्यम से सौंपा। इससे पूर्व सफाई कर्मचारियों ने हाथों में काले झंडे लेकर शहर में प्रदर्शन किया तथा धरना देकर सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में रोष भी जताया।

कर्मचारियों की न्याय उचित मांगें लंबे समय से लंबित

इस मौके पर नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम दानव ने बताया कि नगर पालिका, परिषद, निगमों व फायर के कर्मचारियों की न्याय उचित मांगें लंबे समय से लंबित है। मांगों के समाधान हेतु संघ लगातार सरकार व विभाग के साथ पत्राचार भी कर रहा है, लेकिन उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जा रहा। यहां तक कि बार-बार समझौता व आश्वासन होने के बावजूद भी उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही।

उन्होंने कहा कि सरकार की वायदा खिलाफी से कर्मचारियों में रोष है तथा वे अबकी बार आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब भी सरकार नहीं चेती तथा उनकी मांगें पूरी नहीं की तो सफाई कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

इस अवसर पर रमेश कुमार, भारत, अमित बागड़ी, शेर सिंह, प्रवीण कुमार, मनीषा, ज्योति, मालती, रवि कुमार, बवानीखेड़ा इकाई प्रधान दिलबाग सिंह, सोनू कुमार, लोहारू से आशू, संजय, अशोक सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : ऑनलाइन तबादला नीति के खिलाफ ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने जताया विरोध