Bhiwani News : आरडब्ल्यूए व रेल अंडरपास महापंचायत ने संयुक्त रूप से दिया धरना

0
213
Bhiwani News : आरडब्ल्यूए व रेल अंडरपास महापंचायत ने संयुक्त रूप से दिया धरना
धरने पर बैठे नारेबाजी करते क्षेत्रवासी।
  • क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्या की झुग्गियां, नशे व लूटमार के खिलाफ दिया धरना
  • बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी अधिकारी नहीं दे रहे समाधान की तरफ ध्यान : लाल पहलवान

(Bhiwani News) भिवानी। लाइनपार क्षेत्र में अवैध बंगलादेशी, रोहिंग्या, नशा तस्कर, छीना झपटी, सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने मांग को लेकर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन रेलवे लाइनपार क्षेत्र (आरडब्ल्यूए) व रेल अंडरपास महापंचायत द्वारा शनिवार को स्थानीय तोशाम फाटक पर धरना देकर रोष जताया गया।

इस मौके पर महापंचायत के प्रधान लाला पहलवान व आरडब्ल्यूए प्रधान एडवोकेट राकेश पंवार ने संयुक्त रूप से बताया कि रेलवे लाइनपार क्षेत्र में अरबों रुपए की जिला परिषद व नगर परिषद की सरकारी जमीन पर अनेक अवैध झुग्गियां, बांग्लादेशी तथा रोहिंग्याओं ने बना रखी हैं।

इन लोगों द्वारा यहां के एकमात्र मुख्य मार्ग जो बीडीपीओ ऑफिस से कंज्यूमर कोर्ट तक जाता है, उसके फुटपाथ पर भी कब्जा करके अनेक अवैध निर्माण कर रखे हैं। यह लोग कबाङी के काम की आड़ में नशा, ड्रग्स तस्करी तथा लूटमार करते हैं। इससे क्षेत्र वासियों का जीना दूभर हो गया है।

स्थानीय प्रशासन को अनेक बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को अनेक बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इससे क्षेत्र के लोगों में सरकार व प्रशासन की प्रति बहुत रोष है। प्रशासन को चेताने के लिए एक दिन का रोष प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में बीडीपीओ ऑफिस से कंज्यूमर कोर्ट तक बनने वाले मुख्य मार्ग को नगर परिषद द्वारा पैमाइश करा कर फुटपाथ सहित पूरा बनाया जाए तथा इसके बीच आने वाली झुग्गियां सहित सभी अवैध कब्जों को हटाया जाए।

रेलवे स्टेशन के साथ लगती जिला परिषद तथा नगर परिषद की अरबों रुपए की सरकारी जमीन पर बनी अवैध झुग्गियों में रह रहे बांग्लादेशी-रोहिंग्या की जांच करके उनको भगाया जाए तथा अवैध कब्जों को तुरंत हटाया जाए। क्षेत्र में बढ़ रहे नशे, ड्रग्स तस्करी तथा लूटमार पर रोक लगाई जाए। मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइटों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : स्काउट एंड गाइड के बेसिक एवं एडवांस कोर्स में भिवानी से सात प्राध्यापकों की रही सक्रिय भागीदारी