Bhiwani News : पेयजल समस्या के विरोध में फूटा विद्या नगर हनुमान गली निवासियों का गुस्सा

0
114
Bhiwani News : पेयजल समस्या के विरोध में फूटा विद्या नगर हनुमान गली निवासियों का गुस्सा
पेयजल किल्लत के विरोध में नारेबाजी करते विद्या नगर क्षेत्र के निवासी।
  • पेयजल समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा अधिकारियों का घेराव : कामरेड ओमप्रकाश

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी शहर के अलग-अलग वार्ड में पीने के पानी को लेकर शहर वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन कालोनीवासी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जिला प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसी कड़ी में स्थानीय विद्या नगर हनुमान गली के आखिरी छोर पर पीने का पानी नहीं पहुंचने पर महिलाओं व पुरुषों ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा चेतावनी दी कि शीघ्र पानी आपूर्ति बहाल नहीं किया तो वे विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध बड़ा प्रदर्शन करेंगे तथा उनका घेराव भी करेंगे।

पेयजल समस्या का समाधान करवाए जाने की मांग उठाई

इसी दौरान मोहल्ले के लोगों ने भिवानी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे तथा क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर नारेबाजी करते हुए पेयजल समस्या का समाधान करवाए जाने की मांग उठाई। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि 17 अप्रैल को उन्होंने जिला प्रशासन के समाधान शिविर में जाकर उक्त गली की पीने के पानी की समस्या उठाई थी तथा प्रशासन ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया था, परंतु आज तक इस समस्या का समाधान नहीं किया।

उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्ष से इस गली में पीने के पानी की भारी समस्या आ रही है। कई बार लोग विभाग के अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता से मिल चुके है, परंतु अधिकारी इनकी समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने विभाग के संबंधित जेई से बात करके इनकी शीघ्र ही समस्या का समाधान करने को कहा है। संबन्धित जेई ने मौके का मुआयना करके समाधान का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर बिजेंद्र सिंह, संदीप ढांडा, सुल्तान सिंह सहित कई महिलाएं शामिल रही।

यह भी पढ़ें : Jind News : जींद विकास संगठन ने उठाए प्रशासन पर गंभीर सवाल