Bhiwani News : सीबीएलयू के विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

0
66
Bhiwani News : सीबीएलयू के विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मांगपत्र सौंपते
  • एनएसयूआई नई शिक्षा नीति को विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ बताते हुए कही नारेबाजी
  • सीबीएलयू में छात्राओं के आने-जाने के लिए वाहन व रहने के लिए हॉस्टल की करवाई जानी चाहिए सुविधा : मनजीत लांग्यान

(Bhiwani News) भिवानी। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में एनएसयूआई पदाधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने स्थानी चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति के नाम मांगपत्र सौंपते हुए विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने आरोप लगाए कि चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति व कुलसचिव ने महिला होने के बावजूद भी छात्राओं के हित में आज तक कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की कुल संख्या में करीब 70 प्रतिशत छात्राएं है, लेकिन इसके बावजूद भी इनके लिए आने-जाने के लिए किसी साधन की सुविधा नहीं है तथा ना ही दूर से आने वाली छात्राओं के रहने के लिए कोई छात्रा हॉस्टल की सुविधा।

जिसके चलते छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान नई शिक्षा नीति का भी जमकर विरोध किया तथा इसे विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ बताया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि मांगपत्र के माध्यम से उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक स्नातक व स्नातकोत्तर के अधिकतम विद्यार्थियों का दिसंबर-2024 का परीक्षा परिणाम जारी किया जाए, विभिन्न परीक्षा परिणामों की त्रुटियों को दूर किया जाए, स्पेशल चांस देकर करवाई गई 40 विद्यार्थियों की परीक्षाओं का परिणाम जारी किया जाए, वर्ष में दो बार की बजाए एक बार ही परीक्षाएं कराए जाने सहित अन्य मांगें उठाई है, ताकि विद्यार्थियों के हितों से खिलवाड़ बंद हो।

फीस भरने के लिए मानसिक तनाव दिया जा रहा

लांग्यान ने कहा कि जिन विद्यार्थियों का दाखिला एससी, डीएससी, बीसी व गरीबी रेखा को देखते हुए जीरो फीस के माध्यम से पीजी में लिया गया था लेकिन अब इन्हे फीस भरने के लिए मानसिक तनाव दिया जा रहा है, जो कि विद्यार्थियों के साथ धोखा है। लांग्यान ने कहा कि उन्होंने विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की गुहार सीबीएलयू प्रशासन के समक्ष लगाई है, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान करने की बजाए उन्हे बेईज्जत कर भगा दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के प्रति सीबीएलयू प्रशासन की यह लापरवाही विद्यार्थियों में अपने भविष्य के प्रति डर का माहौल पैदा कर रही है। ऐसे में वे मांग करते है कि जल्द से जल्द विद्यार्थियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए, ताकि नहीं तो एनएसयूआई बड़ा प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में राष्ट्रीय तकनीकी दिवस पर कार्यशाला आयोजित