Bhiwani News : मिताथल में मनाया शहीदी दिवस : खिलाडिय़ों को खेल किट भेंट कर नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ

0
138
Bhiwani News : मिताथल में मनाया शहीदी दिवस : खिलाडिय़ों को खेल किट भेंट कर नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ
गांव मिताथल में खिलाडिय़ों को खेल किट वितरित करते समाजसेवी।
  • शहीद होते है वास्तविक जीवन के असली हीरो व सभी के प्रेरणास्त्रोत : अशोक सिवाच

(Bhiwani News) भिवानी। देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद वास्तविक जीवन के असली हीरो व सभी के प्रेरणास्त्रोत होते है। युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश रक्षा में अपने कदम बढ़ाने चाहिए, यही शहीदों को श्रद्धांजलि होगी। यह बात गांव मिताथल के सरपंच प्रतिनिधि नरेश ने रविवार को शहीदी दिवस पर गांव मिताथल में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए कही।

इस मौके पर युवा शक्ति बदलाव की ओर के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिवाच, युवा क्लब के प्रधान पवन कुमार, बिजेंद्र बीडीसी, पंच दिनेश नेहरू युवा केंद्र से मोहित कुमार, राजेश खगड़ा, डीलू, अमन, अखिल, हितेश सहित अनेक युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान खिलाडिय़ों को वालीबॉल किट एनवाईके की तरफ से भेंट कर युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।

शहीदों के त्याग एवं बलिदान की बदौलत ही आज देशवासी खुली हवा में सांस ले रहे

इस मौके पर युवा शक्ति बदलाव की ओर के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिवाच ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों के त्याग एवं बलिदान की बदौलत ही आज देशवासी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें शहीदों के ऋण को भुलाना नहीं चाहिए।

युवाओं के लिए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव आज भी सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि देश के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : ब्राह्मण धर्मशाला में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन