Bhiwani News : हरियाणा रेडक्रॉस के महासचिव महेश जोशी ने किया जिला रेडक्रॉस सोसायटी का निरीक्षण

0
152
Bhiwani News : हरियाणा रेडक्रॉस के महासचिव महेश जोशी ने किया जिला रेडक्रॉस सोसायटी का निरीक्षण
रैडक्रॉस भवन में पौधारोपण करते महासचिव महेश जोशी।
  • गतिविधियों की जानकारी ली, पौधारोपण कर विद्यार्थियों को दिए प्रमाण पत्र वितरित

(Bhiwani News) भिवानी। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के महासचिव महेश जोशी ने सोमवार को स्थानीय रैडक्रॉस सोसायटी का निरीक्षण किया तथा वहां चल रही विभिन्न सेवाओं और गतिविधियों का निरीक्षण किया। बता दे कि महासचिव महेश जोशी ने स्थानीय आदर्श महिला महाविद्यालय में जिला रेडक्रॉस सोसायटी भिवानी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर व महाविद्यालय में चल रहे स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ भी किया।

निर्देश : रेडक्रॉस की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार किया जाए

इसके उपरांत वे रेडक्रॉस शाखा पहुंचे तथा पौधा रोपण किया तथा आरसीआईटी कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। निरीक्षण के दौरान महासचिव महेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेडक्रॉस की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

उन्होंने सुझाव दिया कि रेडक्रॉस प्रशिक्षण केंद्र, स्वास्थ्य सेवाएं, और सामाजिक योजनाएं ऐसी संभावनाएं हैं जिनके माध्यम से आत्मनिर्भरता और आयवृद्धि संभव है। महासचिव के रेडक्रॉस के निरीक्षण दौरे के दौरान जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार ने गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा कहा कि महासचिव का यह दौरा प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : 101 दिवसीय आध्यात्मिक परिक्रमा का चित्रकूट में पहुंचने मीनू अग्रवाल ने किया स्वागत