Bhiwani News : स्वतंत्रता सेनानी पं. नेकीराम शर्मा चौक के सुधारीकरण की मांग को लेकर किया अर्धनग्न प्रदर्शन

0
118
Bhiwani News : स्वतंत्रता सेनानी पं. नेकीराम शर्मा चौक के सुधारीकरण की मांग को लेकर किया अर्धनग्न प्रदर्शन
पंडित नेकीराम शर्मा चौक के सौंदर्यकरण की मांग को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि।
  • नेकीराम शर्मा चौक पर लगी प्रतिमा और आसपास का सौंदर्यीकरण पूरी तरह से बिगड़ा : जेपी कौशिक

(Bhiwani News) भिवानी। पंडित नेकीराम शर्मा चौक की जर्जर हालत के सुधारीकरण की मांग को लेकर बुधवार को विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भिवानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं ब्राह्मण सेना के प्रदेश अध्यक्ष जेपी कौशिक के नेतृत्व में नेकीराम शर्मा चौक पर अर्धनग्न होकर धरना दिया। इस मौके पर भिवानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं ब्राह्मण सेना के प्रदेश अध्यक्ष जेपी कौशिक ने कहा कि पंडित नेकीराम शर्मा चौक शहर के प्रमुख स्थानों में से एक है, जो कि पिछले लगभग दो माह से खस्ताहाल है।

चौक पर लगी प्रतिमा और आसपास का सौंदर्यीकरण पूरी तरह से बिगड़ चुका है। चौक पर गंदगी और टूट-फूट के कारण शहर की शोभा तो खराब हो ही रही है, साथ ही यह स्वतंत्रता सेनानी के प्रति अपमानजनक भी लग रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसके विरोध स्वरूप अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया, ताकि सरकार और संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित किया जा सके।

जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे

उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश ने मांग करते हुए कहा कि पंडित नेकीराम शर्मा चौक का तत्काल प्रभाव से जीर्णोद्धार किया जाए, चौक पर स्थापित प्रतिमा की साफ-सफाई और रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, चौक के आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाए, स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के प्रति प्रशासन अपनी जिम्मेदारी समझे।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले कुछ दिनों में चौक के सुधारीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे तथा सिर्फ भिवानी में ही नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर इस मुद्दे को उठाएंगे और तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक पंडित नेकीराम शर्मा के सम्मान में इस चौक का पूरी तरह से जीर्णोद्धार नहीं हो जाता।

यह भी पढ़े : Gurugram News : हूल दिवस पर समाजसेवी रितु कटारिया को किया गया सम्मानित