- पेयजल संकट से परेशान तीन कालोनी के निवासियों ने मिनी बाईपास चौक पर रोड जाम कर जताया रोष
(Bhiwani News) भिवानी। चार दिन से नहर आने के बावजूद भी शहर का जल संकट समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय रोहतक रोड़ स्थित कदम अस्पताल बाईपास रोड के दोनों ओर लगती शांति नगर, न्यू भारत नगर व बैंक कालोनी के एक हिस्से में पिछले 25 दिनों से पानी ना आने से परेशान कालोनियों के लोगों ने सोमवार को स्थानीय मिनी बाईपास चौक के नजदीक जाम लगा दिया। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
इस दौरान मौके पर भिवानी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी व सीपीएम के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश पहुंचे। करीब एक घंटे तक जाम लगने के बाद पुलिस प्रशासन, विभाग के जेई ताजदीन व सुपरवाईजर श्रीराम वहां पहुंचे तथा उन्होंने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया तथा दो टैंकर पानी के मौके पर मंगवा कर काफी जद्दोजहद के बाद जाम खुलवाया।
संबंधित विभाग के बड़े अधिकारी, जिला प्रशासन व चुने हुए जनप्रतिनिधि लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे
सीपीएम नेता कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि संबंधित विभाग के बड़े अधिकारी, जिला प्रशासन व चुने हुए जनप्रतिनिधि लोगों की पानी बिजली व सीवरेज की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और लोग तंग आकर आए दिन जाम लगाने पर मजबूर हो रहे है। यदि समय रहते शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन लोगों का यह आक्रोश व गुस्सा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की नींद हराम कर देगा।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी में दर्शना गुप्ता आरोग्य केन्द्र का उद्घाटन