Aaj Samaj (आज समाज),Be Serious About Cleaning Drains, पानीपत: जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में बारिश के मौसम में नालों की सफाई को लेकर शहरी विधायक प्रमोद विज ने संबंधित अधिकारियों व एलएनटी के अधिकारियों की बैठक ली व जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि वे शहर की सफाई चाहते हैं। जहां-जहां बरसाती नालों के रुकने की आशंका है, वहां तुरंत प्रभाव से कार्य करें, ताकि आम नागरिक को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। उपायुक्त डा. वीरेंद्र कुमार दहिया ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस पर तत्परता से कार्य होगा। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने एलएनटी के अधिकारियों को चेताया कि वे बरसाती नालों की सफाई को लेकर गम्भीरता बरतें। किसी भी नाले पर 15 फीट से लंबा स्लैब नहीं होना चाहिए। जेसीबी लगाकर सफाई करें व सफाई का कार्य पूर्ण होने पर उसकी जांच करें। उन्होंने इस कार्य के लिए एलएनटी के अधिकारियों को चेताया कि यदि उन्होंने सप्ताह भर में इस कार्य को अंजाम नही दिया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है। इस मौके पर निगम आयुक्त राहुल नरवाल, एसपी अजीत सिंह शेखावत, मेयर अवनीत कौर, नगराधीश राजेश सोनी, डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ïट सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
- Uttar Pradesh Crime: मेरठ में लड़की को निर्वस्त्र घुमाया, दुष्कर्म किया, नग्न हालत में दौड़ाकर पीटा
- IMD Weather Alert: उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में तेज बारिश का अनुमान
- Gangster Vikram Vrar: सलमान को धमकी देने वाला गैंगस्टर विक्रम गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook