Barara News : बराड़ा के संतद्वारा हरि मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

0
106
Barara News : बराड़ा के संतद्वारा हरि मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित
Barara News : बराड़ा के संतद्वारा हरि मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

Barara News | बराड़ा । शिवरात्रि के उपलक्ष में बराड़ा के संतद्वारा हरी मंदिर में आज धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने संतद्वारा हरी मंदिर में माथा टेका। इस दौरान कीर्तन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। प्रधान दीपू मक्कड़ ने बताया कि हर वर्ष सावन की शिवरात्रि पर मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन होता है। यहां हरिद्वार से लाकर अनेक श्रद्धालु गंगाजल शिवलिंग पर अर्पित करते हैं।

आज इस अवसर पर अशोक तनेजा, भारत भूषण मकड़ ने भजन गायन किए। मंदिर के पंडित कृष्ण उपाध्याय ने बताया कि आज के दिन का विशेष महत्व है। श्रद्धालु आज शिव जी का पूजन करते हैं और जल अर्पित करते है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बिंचू वधवा, बॉबी वधवा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पार्षद अमित मक्कड़, संजीव ठाकुर, सुरेश मक्कड़, तिलक राज कालड़ा, नरेश पाहवा, मनोज सभरवाल, पार्थ मक्कड़, भव्य सलूजा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Barara News : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना सरकार का मुख्य उद्देश्य : परमजीत सिंह बड़ौला