आरबीआई ने जारी की बैंक छुट्टियों की लिस्ट
December Bank Holiday List (आज समाज), बिजनेस डेस्क : आज से साल का अंतिम माह शुरू हो चुका है। हालांकि यह केवल साल का अंतिम माह है वित्तीय वर्ष का अंतिम माह मार्च होता है। लेकिन फिर भी बहुत सारे लोगों को इस माह में बहुत ज्यादा वित्तीय कार्य पूरे करने होते हैं। बहुत सारे उद्योगपति अपने व्यापार को लेकर जनवरी से दिसंबर तक की गाइडलाइन अपने लिए निश्चित करते हैं। ऐसे में उन लोगों को जान लेना चाहिए कि इस माह कुल मिलाकर 18 दिन बैंक बंद रहेंगे।
हालांकि आपको यहां पर यह बता दें कि बैंकों में यह अवकाश पूरे देश में एक साथ नहीं होगा। बल्कि यह अवकाश हर राज्य में अलग-अलग होगा। पूरे देश में बैंक बंद केवल हर रविवार व दूसरे व चौथे शनिवार को होगा। इसके अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश ही पूरे देश में एक साथ होगा। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं।
आॅनलाइन बैंकिंग करेगी परेशानी हल
आॅनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद आॅनलाइन और यूपीआई के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ शेयर मार्केट में भी 9 दिन बंद रहेगी ट्रेडिंग शेयर बाजार में दिसंबर में 9 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी। इरए की आॅफिशियल वेबसाइट के अनुसार 4 रविवार और 4 शनिवार के अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस पर भी ट्रेडिंग बंद रहेगी।
इस तरह रहेगा बैंकों में अवकाश
अगले महीने यानी दिसंबर में अलग-अलग राज्यों में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई कैलेंडर के अनुसार, 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 12 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनमें से आज यानि एक दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश व नागालैंड में बैंक बंद हैं।
तीन दिसंबर को गोवा, 12 दिसंबर को मेघालय, 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़, मेघालय, 19 दिसंबर को गोवा, 20 को सिक्कम, 22 को सिक्कम, 24 दिसंबर को मिजोरम, नागालैंड और मेघालय, 26 दिसंबर को भी मिजोरम, नागालैंड और मेघालय, 30 दिसंबर को मेघालय, 31 दिसंबर को मिजोरम और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 7,14,21,28 दिसंबर को रविवार व 6 और 27 दिसंबर को दूसरा व चौथा शनिवार और 25 दिसंबर को क्रिसमस के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।


