Attack on Police: पुलिस पार्टी पर हमला, दो पुलिस कर्मी घायल

0
68
Attack on Police
Attack on Police
  • हैरोइन के साथ पकड़े गए युवक को हमलावरों ने की छुडाने की कोशिश, पकड़े गए व्यक्ति समेत 15 लोगों पर दर्ज किया मामला

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Attack on Police: नरवाना स्थित चमेला कालोनी में नशा तस्कर को कुछ लोगों ने छुडाने का प्रयास किया। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के पास से 14.70 ग्राम हैरोइन बरामद की है। शहर थाना पुलिस ने सीआईए नरवाना प्रभारी की शिकायत पर पकड़े गए व्यक्ति को नामजद कर 14 अन्य के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

नशा रोकने के सिलसिले में पहुंची पुलिस पर हमला 

सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सीआईए स्टाफ की दो टीमें चमेला कालोनी मे नशा रोकने के सिलसिले में पहुंची थी। एएसआई अवतार सिंह तथा हवलदार हरदीप ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। जिस पर दोनों पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को पकड़ कर लिया। उसी दौरान कुछ लोगों ने एएसआई अवतार सिंह व हवलदार हरदीप पर हमला कर दिया और पकड़े गए व्यक्ति को छुड़ाने की कोशिश की।

हैरोइन बरामद Attack on Police

जिसमें दोनो पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलने के साथ वह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों पुलिसकर्मियों को छुडवा नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पकड़े गए व्यक्ति की जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से 14.70 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान चमेला कालोनी निवासी कुलदीप के रूप में हुई।

हैरोइन के साथ पकड़े गए Attack on Police

शहर थाना नरवाना पुलिस ने शिकायत के आधार हैरोइन के साथ पकड़े गए कुलदीप को नामजद कर 14 अन्य के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपित कुलदीप के खिलाफ पहले भी अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। सीआईए नरवाना थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि हैरोइन के साथ पकडे गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में