Arrested by Police with 10 Grams of Heroin: दस ग्राम हेरोइन के साथ दो चढ़े पुलिस हत्थे

0
86
Arrested by Police with 10 Grams of Heroin
Arrested by Police with 10 Grams of Heroin

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Arrested by Police with 10 Grams of Heroin: सीआईए स्टाफ नरवाना ने चमेला कालोनी में दो युवकों काबू कर उनके कब्जे से दस ग्राम हैरोइन बरामद की है। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नशा खरीद फरोख्त के सिलसिले में आए 

सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि पंजाब के दो नशा तस्कर चमेला कालोनी में नशा खरीद फरोख्त के सिलसिले में आए हुए हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बाइक सवार दो युवक खड़े हुए थे। पुलिस ने जब आरोपितों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से दस ग्राम हैरोइन बरामद हुई।

बाइक सवार युवकों की पहचान Arrested by Police with 10 Grams of Heroin

पुलिस पूछताछ में बाइक सवार युवकों की पहचान समाना मंडी जिला पटियाला निवासी आकाशदीप तथा कैथल निवासी साहिलप्रीत के रूप में हुई। शहर थाना नरवाना पुलिस ने हैरोइन के साथ पकड़े गए दोनों आरोपितो के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में