Arpinder could not reach the world championship: विश्व चैंपियनशिप में नहीं पहुंच पाए अरपिंदर

0
411

नई दिल्ली। अरपिंदर सिंह विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं। वो कार्तिक उन्नाकृष्णन से पिछड़ गए हैं।
अरपिंदर 16.35 मीटर से आगे नहीं बढ़ पाए, जो दूरी उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में हासिल की। लखनऊ में 16.83 मीटर के साथ पीला तमगा जीतने वाले अरपिंदर 28 सितबंर से शुरू हो रही दोहा विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। विश्व चैंपियनशिप का क्वालिफाइंग मार्क 16.95 मीटर था।