Another railway worker at Rail Bhavan, Corona positive, Rail Bhavan sealed for two days: रेल भवन में एक और रेल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, रेल भवन दो दिनों के लिए सील

0
602

नई दिल्ली। दिल्ली में रेल भवन को एक बार फिर दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। रेल भवन में लगातार दो हफ्ते में पांचवी बार कोविड-19 का मामला सामने आया है। जिसके कारण र ेल भवन को मंगलवार और बुधवार के लिए बंद कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि 19 मई तक कार्यालय आया चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। रेल भवन मेंकोरोना पॉजिटिव आए उस कर्मचारी के संपर्क में आए नौ लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का काम फाइलों को एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी के पास ले जाने का होता है और इस तरह वह पूरे दिन अनेक लोगों के संपर्क में आता है। ये फाइल रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और यहां तक कि रेल मंत्री के पास भी जा सकती हैं। इस तरह संक्रमण फैलता है। रविवार को भी रेलवे की एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाईगर्इं थीं।