Haryana News: अनिल विज ने तलब की हरियाणा में तैनात मोटर व्हीकल इंस्पेक्टरों की रिपोर्ट

0
169
Minister Anil Vij Said Kharge ji does not trust his country, his country's people and the Prime Minister

ट्रांसपोर्ट विभाग में शुरू होंगे आॅटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सभी जिलों में तैनात मोटर व्हीकल इंस्पेक्टरों की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग से जानकारी मांगी है कि कौन सा एमवीआई कहां और कब से तैनात है। साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग में शुरू होने जा रही आॅटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन की प्रगति का भी अपडेट अधिकारियों से लिया है।

गौरतलब है हरियाणा का ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट आॅटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) के माध्यम से वाहनों की फिटनेस जांचने के लिए काम कर रहा है। एटीएस मशीनें स्वचालित रूप से वाहनों की फिटनेस की जांच करने के लिए कई मैकेनिकल उपकरणों का उपयोग करती हैं। हरियाणा सरकार ने राज्य में 6 एटीएस स्थापित करने का निर्णय लिया है। इन स्टेशनों पर एटीएम, लाउंज, और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

क्या काम है एटीएस का

एटीएस मशीनें वाहनों की फिटनेस जांचने के लिए कई तरह के परीक्षण करती हैं, जैसे कि ब्रेक, सस्पेंशन, और उत्सर्जन स्तर का परीक्षण। ये परीक्षण स्वचालित रूप से किए जाते हैं, जिससे मानवीय त्रुटि की संभावना कम हो जाती है। एटीएस मशीनें न केवल वाहनों की फिटनेस जांचने में मदद करती हैं, बल्कि वायु प्रदूषण को कम करने और परिवहन की समग्र स्थिरता में सुधार करने में भी मदद करती हैं।

एमवीआई के पदों पर चल सकती हैं कैंची

हरियाणा में अभी व्हीकल फिटनेस या उससे जुड़े कामों को मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के द्वारा किया जाता है। इन कामों के लिए ये लोगों से रिश्वत भी लेते हैं। इसको देखते हुए विभागीय मंत्री अनिल विज ने सीएम फ्लाइंग रेड के लिए भी कहा है। हालांकि जब एटीएस शुरू हो जाएगा तो सरकार एमवीआई के पदों पर कैंची चला सकती है और इन पदों पर तैनात अधिकारियों को दूसरे किसी कामों में लगा सकती है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होगा सीईटी एग्जाम