Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हथियारों सहित चार तस्कर पकड़े

0
105
Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हथियारों सहित चार तस्कर पकड़े
Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हथियारों सहित चार तस्कर पकड़े

सीमा पार से चल रहा था हथियार तस्करी का धंधा

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर कमिशनरेट पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक ऐसे मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है जो सीमा पार से हथियारों की तस्करी कर रहा था। जिला पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है जिनमें से एक नाबालिग है। ये सभी सरहद पार से गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी में शामिल थे। दरअसल ये दो अलग-अलग मॉड्यूल थे।

पुलिस ने उनके कब्जे में से सात आधुनिक पिस्तौल बरामद किए हैं। यह जानकारी डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान गांव भगवानपुरा, तरनतारन के सिकंदरजीत सिंह (19), अंतरजामी कालोनी, अमृतसर के प्रदीप सिंह उर्फ बब्बल ( 43), न्यू शहीद उधम सिंह नगर, अमृतसर के जरनैल सिंह (34) के तौर पर हुई है। इसके साथ ही तरनतारन के रहने वाले एक 17 सालनाबालिग को भी पकड़ा गया है।

पुलिस ने ये हथियार किए बरामद

बरामद किए गए हथियारों में दो गलौक पिस्तौल., .30 बोर के चार स्टार पिस्तौल, एक .32 बोर पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस शामिल हैं। हथियार बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने उनका मोटरसाइकिल भी बरामद किया है, जिसका प्रयोग वह खेप पहुंचाने के लिए कर रहे थे। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि उक्त मुलजिम पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे और अंतरराष्ट्रीय सरहद के पास से हथियारों की खेप हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि इन हथियारों का प्रयोग अंतर-गिरोह दुश्मनियों को भड़काने और क्षेत्र में शांति भंग करने के लिए किया जाना था।

इस तरह से कर रहे थे हथियारों की तस्करी

आपरेशन के विवरण सांझे करते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि मुलजिम सिकंदर और 17 साल नाबालिग, पाकिस्तान आधारित तस्करों के संपर्क में थे। उनका घर अंतरराष्ट्रीय सरहद के नजदीक है और निर्धारित स्थानों से ड्रोन के द्वारा फेंकी खेपें प्राप्त करते थे। दूसरे माड्यूल के बारे जानकारी देते हुये पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मुलजिम प्रदीप और जरनैल मृतक रवनीत सिंह उर्फ सोनू मोटा, जिसकी जग्गू भगवानपुरिया गैंग के साथ दुश्मनी थी, के साथी हैं।