Business News Hindi : अमेरिका ने भारत पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ

0
91
Business News Hindi : अमेरिका ने भारत पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ
Business News Hindi : अमेरिका ने भारत पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ

30 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति ने की थी 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा

Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारत के प्रति अपना प्रतिशोध भरा रवैया दिखाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अब 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। नई दरें आज 7 अगस्त से लागू हो गई हैं। आज से भारतीय उत्पादों पर अमेरिका 25 प्रतिशत टैरिफ वसूल करेगा जबकि अन्य 25 प्रतिशत टैरिफ 21 दिन बाद यानि 28 अगस्त से लागू हो जाएगा। ट्रंप ने इस टैरिफ को लगाने के एक कार्यकारी आदेश पर बुधवार को हस्ताक्षर किए।

30 जुलाई को नाराजगी जताते हुए की थी टैरिफ की घोषणा

30 जुलाई को ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया था, जो 7 अगस्त से प्रभावी है। वहीं, अतिरिक्त टैरिफ 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से प्रभावी होगा। ट्रंप पिछले दिनों कई बार यह बात दोहारा चुके हैं कि भारत, रूस से तेल खरीदता है और ऐसा करके वह यूक्रेन युद्ध को भड़काने में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मदद कर रहा है। एक दिन पहले भी उन्होंने 24 घंटे के भीतर भारत पर बहुत अधिक टैरिफ लगाने की बात कही थी।

भारत की फार्मा कंपनियों पर 250 प्रतिशत टैरिफ

भारत के साथ नाराजगी जताते हुए ट्रंप ने भारतीय दवा कंपनियों पर 250 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही है। गत दिवस एक इंटरव्यू में ट्रंप ने इस बात की घोषणा की। ट्रंप ने कहा कि वे शुरू में फार्मास्युटिकल्स पर छोटा टैरिफ लगाएंगे, लेकिन फिर इसे एक से डेढ़ साल में बढ़ाकर 150% और फिर 250% कर देंगे। अपने इस फैसले के पीछे सफाई देते हुए ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं कि अमेरिका अपनी क्षमता के अनुरूप करे और ज्यादा से ज्यादा मेडिकल उत्पाद अमेरिका में ही तैयार किए जाएं। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका फार्मा प्रोडक्ट्स के लिए बहुत ज्यादा विदेशों पर निर्भर है, खासकर भारत और चीन पर। अमेरिका का बहुत ज्यादा पैसाा इन देशों से दवा खरीदने में लगता है जबकि ये देश बहुत ज्यादा मुनाफ कमा रहे हैं।