America ने पाकिस्तान समर्थित लश्कर प्रतिनिधि टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किया

0
34
America
America: यूएस ने पाकिस्तान समर्थित लश्कर के प्रतिनिधि टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किया
  • पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार है टीआरएफ

US Declares TRF Terrorist Organisation, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका ने पहलगाम हमले के गुनहगार पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के प्रतिनिधि द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग (US State Department) ने गुरुवार को यह घोषणा की। विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने बताया कि विदेश विभाग टीआरएफ को एक विदेशी आतंकवादी संगठन और एक विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) दोनों के रूप में नामित कर रहा है।

भारतीय सुरक्षा बलों पर कई हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है TRF

मार्को रुबियो ने कहा, यह घोषणा पहलगाम हमले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्याय के आह्वान को लागू करने के प्रति वाशिंगटन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि लश्कर के मुखौटे और प्राक्सी टीआरएफ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा उसने भारतीय सुरक्षा बलों पर कई हमलों की जिम्मेदारी भी ली है।

आतंकियों ने पहलगाम में कर दी थी 26 लोगों की हत्या

आतंकियों ने इसी साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी थी। यह हमला 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर हुआ सबसे घातक हमला था। शुरुआत में टीआरएफ ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी, लेकिन बाद में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच उसने अपना बयान वापस ले लिया। भारत की राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने टीआरएफ प्रमुख शेख सज्जाद गुल को इस हमले का मास्टरमाइंड बताया है।

ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कार्रवाई : रुबियो

मार्को रुबियो ( (Marco Rubio) ने कहा, टीआरएफ के खिलाफ यह कार्रवाई हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने और पहलगाम हमले के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के न्याय के आह्वान को लागू करने के प्रति ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, पहलगाम हमला 2008 में लश्कर-ए-तैयबा द्वारा किए गए मुंबई हमलों के बाद से भारत में नागरिकों पर किया गया सबसे घातक हमला था। टीआरएफ ने भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ कई हमलों की जिम्मेदारी भी ली है, जिनमें हाल ही में 2024 में किया गया हमला भी शामिल है।

भारतीय दूतावास ने किया अमेरिकी सरकार का धन्यवाद 

वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने अमेरिका के टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में एक्स पर पोस्ट में कहा, अमेरिका का निर्णय भारत और यूएस के बीच आतंकवाद-रोधी सहयोग की मजबूती को रेखांकित करता है। उन्होंने अमेरिकी सरकार का धन्यवाद किया और आतंकवाद के विरुद्ध भारत के दृढ़ रुख को दोहराया। पहलगाम हत्याकांड के प्रतिशोध में, भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ढाँचे को निशाना बनाया गया। उसी महीने के अंत में, भारत ने पाकिस्तान पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाने और आतंकवाद को उसके निरंतर समर्थन को उजागर करने के लिए वाशिंगटन सहित 33 वैश्विक राजधानियों में सात बहु-पक्षीय प्रतिनिधिमंडल भेजे।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: आतंकियों को पनाह देने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार