Ambala News राजकीय महिला महाविद्यालय की स्टूडेट्स ने विभिन्न प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार

0
242
Students of Government Women's College won prizes in various competitions

अंबाला। राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर की छात्राओं ने  गवर्नमेंट पी जी कॉलेज अंबाला कैंट में राज्य न्यायिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया  जिनमे  महाविद्यालय की बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा गुरजोत कौर ने निबंध लेखन में तृतीय स्थान  तथा बीए प्रथम वर्ष की सानिया ने नारा लेखन में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर खुशीला ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा राज्य स्तरीय मुकाबले के लिए प्रोत्साहित किया।   छात्राओं की सफलता हेतु महाविद्यालय की कानूनी साक्षरता प्रभारी  प्रोफेसर सुमन सिरोही व सदस्या  प्रोफेसर गुंजन अरोड़ा  ने  उनका भली भांति   मार्गदर्शन  किया।