Ambala News : एसडी कॉलेज में रोटरी क्लब औद्योगिक क्षेत्र ने पौधारोपण किया

0
282
Ambala News : एसडी कॉलेज में रोटरी क्लब औद्योगिक क्षेत्र ने पौधारोपण किया
पौधारोपण करते हुए।

Ambala News | अंबाला। रोटरी क्लब अंबाला औद्योगिक क्षेत्र ने  अंबाला कैंट के एस डी कॉलेज में पेड़ लगाए हैं। इस अवसर पर रोटेरियन प्रघान दलीप कुमार,अनीता कपूर, मधु जुल्का, डी पी गुलाटी, चंद चावला, अंबाला कैंट क्लब के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, संदीप सिंह और प्रिंसिपल एस डी कॉलेज राजिंदर सिंह भी उपस्थित थे।   दलीप मेहता ने सभी  का धन्यवाद किया और बताया कि क्लब इस महीने के दौरान नेशन बिल्डर अवार्ड और रक्तदान आयोजित करने की योजना बना रहा है।  क्लब ने प्रघान  दलीप कुमार का जन्मदिन भी मनाया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप गीता गोपाल शाखा ने राजकीय उच्च विद्यालय मंडौर में किया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 3 में 53वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : वार्ड नंबर तीन के गांव मंडौर में सभा का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने हाल ही में जारी हुई कांग्रेस की लिस्ट पर तंज कसा