Ambala News : विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

0
60
Ambala News : विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित
विजेताओं को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला। मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आज 15 जुलाई 2025 को राजकीय वरिश्ठ माध्यमिक विद्यालय बलाना के सहयोग से जिला युवा अधिकारी अर्शदीप के नेतृत्व में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गय|

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती कंवलजीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथि रहे, एवं छात्राओं को ऐसे गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला युवा अधिकारी अर्शदीप ने युवाओं को मेरा युवा भारत के गतिविधयों से अवगत करवाया। एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक अनुराग यादव ने कार्यक्रम में युवाओ को अपनी पढ़ाई के साथ साथ कौशल विकास की भूमिका के बारे में अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।अंत में विद्यालय से वंदना के द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया गया। मंच का सफलता पूर्वक संचालन उर्वशी द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल, रजाक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Ambala News : विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित