Ambala News : अष्टमी पर दुखभंजनी काली माता मंदिर में मां काली को लगाया भोग

0
286
Ambala News : अष्टमी पर दुखभंजनी काली माता मंदिर में मां काली को लगाया भोग
मां काली को भोग लगाने के बाद कन्याओं की पूजा करते हुए।

Ambala News | अंबाला । अष्टमी पर दुखभंजनी काली माता मंदिर में माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। यह जानकारी पं. पंकज दत शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं ने मां काली को भोग लगाया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने आरती की ओर मां काली के भजनों का गुणगान किया।

Ambala News : अष्टमी पर घर-घर हुई कंजक पूजन, मंदिरों में भी रही रौनक