Ambala News : बिजली विभाग के कर्मचारी को सस्पेंड करने के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

0
81
Ambala News : बिजली विभाग के कर्मचारी को सस्पेंड करने के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
कर्मचारी को सस्पेंड करने के विरोध में रोष प्रदर्शन करते बिजली विभाग के कर्मचारी।

Ambala News | आज समाज नेटवर्क। अंबाला। अंबाला की बहुचर्चित बर्फखाना जमीन पर विवाद में मीटर काटने के बाद बिजली विभाग के सीसी को सस्पेंड करने के विरोध में बिजली कर्मचारी सड़कों पर उतर गए और जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान कर्मचारियों ने बड़ी चेतावनी दी है।

अंबाला कैंट में बर्फखाना की जमीन को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा यह है, अब मामला बिजली मीटर का सामने आया है जहां पर बिजली विभाग द्वारा बर्फ खाने में रह रहे लोगों की बिजली के मीटर काट दिए गए थे जिसके बाद कैबिनेट मंत्री विज के आदेशों पर दोबारा से मीटर लगा दिए गए और इस मामले में कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के सीसी को सस्पेंड कर दिया गया था।

जिस सस्पेंशन के विरोध में आज बिजली कर्मचारी सड़कों पर उतर गए और जमकर नारेबाजी की इस दौरान बिजली कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारियों ने बिना जांच पड़ताल किए उसको सस्पेंड कर दिया गया है जबकि एसडीओ ने ये निर्देश दिए थे कि बिजली मीटर काट दिए जाएं जिसके पूरे कागज उनके पास है। गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने ऐलान कर दिया है कि अब वह बड़ी रणनीति बनाएंगे और जब तक एसडीओ को सस्पेंड नहीं किया जाता तब तक यह प्रदर्शन किया जाएगा। कर्मचारियों ने सीसी को बहाल करने की मांग की है।

Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने बच्चों को जंक फूड के दुष्प्रभाव बताए