Amarnath Pilgrimage Today Update, (आज समाज), जम्मू/श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा मंदिर में स्थित बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ तीर्थयात्रियों का आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से आज तड़के 6,482 तीर्थयात्रियों का 10वां जत्था अमरनाथ गुफा के दर्शनार्थ कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।
268 वाहनों में रवाना हुआ जत्था
अधिकारियों के अनुसार दसवें जत्थे में 4,838 पुरुष, 1,387 महिलाएं, 16 बच्चे और 241 साधुओं शामिल हैं। तड़के तीन बजकर 20 मिनट से चार बजकर 4 मिनट के बीच सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में यह जत्था जम्मू स्थित भगवती नगर शिविर से 268 वाहनों में रवाना हुआ।
1.30 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन
बता दें कि वार्षिक यात्रा 38 दिन चलेगी। यह तीन जुलाई को शुरू हुई थी और 9 अगस्त को संपन्न होगी। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 1.30 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री इस मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि पहला काफिला 107 वाहनों में 2,353 तीर्थयात्रियों को लेकर गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे छोटे लेकिन अधिक ढलान वाले बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुआ। 161 वाहनों का दूसरा काफिला 4,129 तीर्थयात्रियों को लेकर अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा कर रहा है।
अब तक जम्मू से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं 69,270 तीर्थयात्री
पराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा 2 जुलाई को पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद से अब तक कुल 69,270 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। अब तक 4 लाख से ज़्यादा लोगों ने तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। पिछले साल, 5.10 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने इस पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए थे, जहाँ प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ का शिवलिंग स्थित है।
यह भी पढ़ें : Amarnath Pilgrimage: बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ 7307 तीर्थयात्री जम्मू से रवाना