Punjab Breaking News : आज से खुलेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान : बैंस

0
123
Punjab Breaking News : आज से खुलेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान : बैंस
Punjab Breaking News : आज से खुलेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान : बैंस

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते कर दिए गए थे बंद

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद सामान्य होती स्थिति के बीच पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान आज से दोबारा खोलने का फैसला किया है। इससे संबंधित आदेश प्रदेश शिक्षा विभाग को पहले ही जारी कर दिया गया था। इसके बाद आज से सभी शैक्षणिक संस्थान रूटीन की तरह खुलेंगे।

इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि यदि किसी विश्वविद्यालय ने पहले ही अपने परीक्षा संबंधी शेड्यूल में कोई संशोधन किया है, तो परीक्षाएं संशोधित शेड्यूल के अनुसार ही होंगी। इसके अलावा सीमावर्ती जिलों के उपायुक्तों को स्थानीय हालातों के आधार पर स्कूल खोलने या बंद करने संबंधी फैसला लेने के अधिकार दिए गए हैं।

शिक्षण संस्थानों को करना होगा निर्देशों का पालन

हरजोत सिंह बैंस ने शैक्षणिक संस्थानों को सरकार द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए हैं। विद्यार्थियों की भलाई के प्रति पंजाब सरकार की अटूट वचनबद्धता दोहराते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब जब हालात सामान्य हो गए हैं, तो शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई विघ्न न पड़े।

इस दौरान हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि हमें अपनी बहादुर सशस्त्र सेनाओं पर बहुत गर्व है और उनका समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित और अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।

इसलिए किया था बंद करने का ऐलान

सीमा पर तनाव होते ही पाकिस्तान की तरफ से प्रदेश के सरहदी जिलों को निशाना बनाया गया था। इसके साथ ही पाकिस्तान ने जालंधर व लुधियाना को भी निशाना बनाकर मिसाइलें दागी थी। इसलिए किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किए थे लेकिन अब तेजी से सामान्य होती स्थिति के बीच प्रदेश सरकार ने इन शैक्षणिक संस्थानों को एक बार फिर से खोलने की मंजूरी दे दी है।