Air India Flight Safety Auditor Death: गुरुग्राम में एयर इंडिया फ्लाइट सेफ्टी आॅडिटर की मौत

0
85
Air India Flight Safety Auditor Death: गुरुग्राम में एयर इंडिया फ्लाइट सेफ्टी आॅडिटर की मौत
Air India Flight Safety Auditor Death: गुरुग्राम में एयर इंडिया फ्लाइट सेफ्टी आॅडिटर की मौत

मूल रूप से मुंबई का रहने वाला था प्रफुल्ल सांवत
Air India Flight Safety Auditor Death, (आज समाज), गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एयर इंडिया फ्लाइट सेफ्टी आॅडिटर की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान प्रफुल्ल सांवत के रूप में हुई। प्रफुल्ल सांवत मूलरूप से मुंबई का रहने वाला था। वह गुरुग्राम स्थित 30 में शिवा अस्पताल के पास स्थित गौरव पीजी में रहता था। सूचना मिलने के बाद सेक्टर 40 थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार, शव को रात 9 बजे की फ्लाइट से मुंबई ले जाया जाएगा। पीजी स्टाफ ने पुलिस को बताया कि प्रफुल्ल ने सुबह नाश्ता किया और इसके बाद अपने कमरे में बिस्तर पर लेट गया। उसने केयरटेकर को दोपहर के भोजन के लिए यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजे थे। जब केयरटेकर ने लंच के बारे में पूछने के लिए उसे कॉल किया, तो प्रफुल्ल ने फोन नहीं उठाया।

बिस्तर पर मिला शव

बार-बार कॉल करने पर भी कोई जवाब न मिलने पर केयरटेकर उसके कमरे तक पहुंचा। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और मोबाइल की घंटी बज रही थी। इसकी सूचना तुरंत सेक्टर 40 थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह दरवाजा खुलवाया, जहां प्रफुल्ल बिस्तर पर मृत अवस्था में पाया गया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की

पीजी के स्टाफ ने पुलिस को बताया कि प्रफुल्ल की दिनचर्या सामान्य थी और उसने सुबह तक कोई दिक्कत नहीं थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है, ताकि घटना की और जानकारी प्राप्त की जा सके। साथ ही पीजी के अन्य कर्मचारियों और निवासियों से पूछताछ की गई।

हार्ट अटैक हो सकता है मौत का कारण, शव परिजनों को सौंपा

जांच अधिकारी विनित चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत होता है। शव पर किसी तरह की चोट या अपराध के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।