अग्रवाल वैश्य समाज ने लगाया हेल्थ चेकअप कैंप

0
350
Aggarwal Vaish Samaj organized health checkup camp
Aggarwal Vaish Samaj organized health checkup camp

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में अग्रवाल वैश्य समाज महेंद्रगढ़ के द्वारा बृहस्पतिवार को कमला भवन धर्मशाला, नजदीक पुराना पोस्ट ऑफिस, महेंद्रगढ़ में एक निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 240 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निरूशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

ये रहे अतिथि

Aggarwal Vaish Samaj organized health checkup camp
Aggarwal Vaish Samaj organized health checkup camp

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि संदीप नूनीवाल नारनौल, विशिष्ट अतिथि संजय मित्तल महेंद्रगढ़, नवीन मित्तल प्रधान, अग्रवाल सभा, महेंद्रगढ़, मनोहर लाल झूकिया, अग्रवाल वैश्य समाज महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक एवं रोटरी कल्ब, महेंद्रगढ़ के प्रधान मुकेश मेहता, रामानन्द शर्मा, शंकर लाल, रवि गर्ग उर्फ मोनू भाटा, जिला युवा अध्यक्ष एवं कार्तिक अग्रवाल, जिला युवा उपाध्यक्ष व आए हुए डाक्टरों की टीम ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया। इस शिविर में कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. रोहित गोयल, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉ. अविनाश कुमार सुदान, यूरोलॉजी विभाग के डॉ. रामनिवास यादव, ईएनटी विभाग से डॉ. शिल्पी बुद्धिराजा ने मरीजों की निशुल्क जांच की। इसके साथ सभी मरीजों को उपलब्ध दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई। शुगर व बीपी की जांच भी निशुल्क की गई।

इन कैंपों का आयोजन जरूरी: मनोहर झूकिया

इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोहर लाल झूकिया ने कहा कि समाज में इस तरह के कार्य होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है, इसी उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप नूनीवाल नारनौल ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए ऐसे शिविर वरदान साबित होते हैं। विशिष्ट अतिथि संजय मित्तल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा मानव सेवा से लेकर पर्यावरण, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष काम किया जा रहा है।

लोगों ने शिविर को सराहा

शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने आए लोगों ने कहा कि निशुल्क इस स्वास्थ्य शिविर में बड़े ही सहजता से डॉक्टर ने बात की, परेशानी पूछी और निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई। इस तरह के स्वास्थ्य शिविर होते रहने चाहिए। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहायता मिलती है। कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए रोटरी कल्ब के प्रधान मुकेश मेहता ने कहा की इस तरह के स्वास्थ्य शिविर होते रहने चाहिए। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहायता मिलती है। इसके बाद मेहता ने शिविर में पधारे हुए सभी डाक्टरों एवं उनकी टीम एवं आयोजकों का धन्यवाद किया।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मनोहर लाल झूकिया, संजय माधोगढ़िया, अशोक बुचावास, संजय मित्तल, मुकेश मेहता, रामानन्द शर्मा, सुभाषचन्द डागर, विकास, शंकर लाल, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेन्द्र बंटी, रवि गर्ग उर्फ मोनू भाटा, जिला युवा अध्यक्ष एवं कार्तिक अग्रवाल, जिला युवा उपाध्यक्ष सहित अनके गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : एक अक्तूबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा करनाल में : शमशेर सिंह गोगी

ये भी पढ़ें : सरकार ने किसानों के लिए शुरू किया ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा पोर्टल : ड़ीसी राहुल हुड्डा

ये भी पढ़ें : प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं के विजेता को 28 सितंबर को नकद पुरस्कार – डॉ. जगदीश गुप्ता

ये भी पढ़ें : नगरपालिका की निर्विरोध उपप्रधान बनी मंजू कौशिक

 Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE