कहा, दिल्ली में एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने में आप असमर्थ
Delhi Congress News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी 11 वर्ष दिल्ली की सत्ता का सुख भोगकर अब दिल्ली को छोड़ पंजाब में टूरिज्म मना रही है। आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता पंजाब में अपने भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। दिल्ली में विपक्ष की भूमिका के अपने कर्तव्य को निभाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का उम्मीदवार खड़ा न करके भाजपा की एक तरफा जीत का रास्ता तय करना इनकी आपसी फूट का ही परिणाम था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी डूबता जहाज है जिसको छोड़कर उनके नेता एक-एक करके भाग रहे है। चुनावों के दौरान कई विधायक और निगम पार्षदों ने अरविन्द केजरीवाल का दामन छोड़ा था और 2 दिन पहले इनके 15 निगम पार्षदों सयुंक्त रुप से पार्टी छोड़कर कमजोर नेतृत्व की दुहाई दी थी।
पार्टी ने जल्द की जाएंगी नई नियुक्तियां
यादव ने कहा कि भी जिला व ब्लाक अध्यक्षों को जल्द से जल्द मंडल और सेक्टरों के क्षेत्रों का निर्धारण और नामकरण करके उनका गठन करने का निर्देश दिया है। एक ब्लाक में 20-25 बूथों पर एक मंडल और 5-7 बूथां पर एक सेक्टर बनाने है। एक ब्लाक में दो मंडल और 4-5 सेक्टरों का गठन करें। उन्होंने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर तक कार्यकतार्ओं को जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होंगी।
कांग्रेस नेताओं ने बनाई भविष्य की रणनीति
महत्वपूर्ण बैठक में पिछले एक महीने के पार्टी के कार्यकलापों का आंकलन करने, आगामी रणनीति और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन भी मौजूद थे, जिन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के साथ लोकसभा प्रभारी और जिला अध्यक्षों और जिला आर्ब्जवरों के साथ पार्टी संगठन को जमीनी स्तर तक सक्षम और मजबूत बनाने को लेकर आर्ब्जवरों को जिलों में कार्यकतार्ओं के साथ हुई बातचीत का ब्यौरा लिया। श्री यादव ने पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए जय हिन्द यात्रा और महंगाई के खिलाफ कार्यक्रमों की सफलता के लिए आभार प्रकट किया।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : प्रचंड गर्मी ने छुड़ाए दिल्लीवासियों के पसीने