Adinath Kothare In Ramayana: मराठी सुपरस्टार निभाएंगे ‘भरत’ का रोल, नितेश तिवारी की रामायण में हुई एंट्री

0
105
Adinath Kothare In Ramayana: मराठी सुपरस्टार निभाएंगे ‘भरत’ का रोल, नितेश तिवारी की रामायण में हुई एंट्री

आज समाज, नई दिल्ली: Adinath Kothare In Ramayana: रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस मेगा बजट फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकारों की एंट्री हो चुकी है। राम, सीता और रावण जैसे मुख्य किरदारों की कास्टिंग के बाद अब भरत के रोल से भी पर्दा उठ चुका है।

इस किरदार को निभाने जा रहे हैं मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता आदिनाथ कोठारे (Adinath Kothare)। हाल ही में एक इंटरव्यू में आदिनाथ ने खुद इस बात की पुष्टि की कि वो रामायण में रणबीर कपूर द्वारा निभाए जा रहे श्रीराम के छोटे भाई भरत की भूमिका में नजर आएंगे।

जानें कौन हैं आदिनाथ कोठारे?

13 मई 1984 को मुंबई में जन्मे आदिनाथ कोठारे मराठी सिनेमा के नामी अभिनेता और फिल्ममेकर महेश कोठारे के बेटे हैं। फिल्मी माहौल में पले-बढ़े आदिनाथ ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘माझा चाकुला’ से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन मराठी फिल्मों में अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान बनाई।

बॉलीवुड में रखा कदम ‘83’ से

आदिनाथ कोठारे ने बॉलीवुड में कदम रखा था रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ से, जिसमें उन्होंने क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर का किरदार निभाया था। उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहना मिली थी।

एक्टिंग और डायरेक्शन में पकड़ मजबूत

आदिनाथ एक शानदार डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने ‘पर्सपेक्टिव’, ‘जपतलेला 2’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों में उनकी पकड़ मजबूत है।

आदिनाथ कोठारे ने इंटरव्यू में कही ये बात

आदिनाथ कोठारे ने इंटरव्यू में बताया कि रामायण जैसी क्लासिक फिल्म में काम करना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि सेट पर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट से जुड़ने का श्रेय कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को दिया है।

रामायण की स्टारकास्ट अब तक

रणबीर कपूर – श्रीराम

साई पल्लवी – माता सीता

यश – रावण

सनी देओल – हनुमान

रवि दुबे – लक्ष्मण

आदिनाथ कोठारे – भरत

अरुण गोविल – राजा दशरथ

लारा दत्ता – कैकेयी

काजल अग्रवाल – मंदोदरी

इंदिरा कृष्णन – कौशल्या

शीबा चड्ढा – मंथरा

कुणाल कपूर – इंद्र देव

रकुल प्रीत सिंह – शूर्पणखा