Accused Of Stealing Jewelry Arrested : ई-रिक्शा में सवारी बैठाकर जेवरात चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
157
Accused Of Stealing Jewelry Arrested
Accused Of Stealing Jewelry Arrested
Aaj Samaj (आज समाज), Accused Of Stealing Jewelry Arrested, पानीपत :  ई-रिक्शा में सवारी बैठाकर जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को थाना औद्योगिक सेक्टर-29 पुलिस ने नांगल खेड़ी के पास जीटी रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान यासिन निवासी विद्यानंद कॉलोनी के रूप में हुई। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में मुकेश सहगल पुत्र मंगल सहगल ने शिकायत देकर बताया था कि वह 29 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे मंसूरी से दोस्त राजू के साथ पानीपत बस स्टेंड पर आया था।

आम खाने के बाद उसे होश नहीं रहा

राजू अपनी एक्टिवा लेकर घर चला गया। वह बस स्टेंड से ई-रिक्शा में बैठा और गोहाना मोड़ पर उतर गया। गोहाना रोड पर थोड़ा पैदल चलने के बाद वह सरदाना हास्पिटल के पास से दूसरी ई-रिक्शा में बैठ गया। थोड़ा आगे चलते ही ई रिक्शा वाले ने रेहड़ी से आम लिए और कहने लगा उसके बेटे का जन्मदिन है। यह कहते हुए ई-रिक्शा वाले ने उसको आम काटकर खाने के लिए दे दिया। आम खाने के बाद उसे होश नहीं रहा। जब होश आया तो उसने अपने आप को अनाज मंडी मोड़ के पास पाया। हाथ से सोने का कड़ा व अंगूठियां गायब थी। ई-रिक्शा चालक कड़ा व अंगूठियां चोरी कर ले गया। शिकायत पर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
  • चोरीशुदा सोने का एक कड़ा, चार अंगूठी व वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद
  • ई-रिक्शा में बैठे युवक को शराब पिलाने के बहाने सेक्टर 24 में बाईपास पर ले जाकर दिया था चोरी की वारदात को अंजाम 

 

मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू कर पूछताछ की

इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर-29 पुलिस टीम को शनिवार देर शाम गुप्त सूचना मिली की चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी जीटी रोड पर नांगल खेड़ी के पास ई-रिक्शा लेकर खड़ा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू कर पूछताछ की तो उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान यासिन पुत्र अनवर निवासी विद्यानंद कालोनी के रूप में बताई। इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 29 जुलाई को गोहाना रोड पर ई रिक्शा लेकर जा रहा था।

आरोपी को छोड़ ई-रिक्शा सहित मौके से फरार हो गया था

सरदाना हास्पिटल के पास से किशनपुरा में जाने के लिए एक युवक ई-रिक्शा में बैठा जिसने शराब पी रखी थी। थोड़ा आगे चलने पर युवक शराब का एक अध्धा लेकर आया और उन दोनों ने उक्त शराब पी। और शराब पीने की बात कहकर वह युवक को सेक्टर 24 में बाईपास पर ले गया। उसने युवक को ज्यादा शराब पिलाई। युवक को नशा होने पर वह उसके हाथ से सोने का एक कड़ा व चार अंगूठियां निकालकर युवक को वही छोड़ ई-रिक्शा सहित मौके से फरार हो गया था। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक कड़ा, चार अंगूठी व वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद कर पुलिस ने रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
SHARE