आज समाज, नई दिल्ली: Film on Raja Raghuvanshi Case Murder: मेघालय हनीमून मर्डर केस – एक ऐसा मामला जिसने देशभर को हिला कर रख दिया। प्रेम, धोखा और खौफनाक मर्डर से भरे इस केस ने जितनी सुर्खियां बटोरीं, उतनी ही तेजी से अब यह बॉलीवुड की नजर में भी आ गया है।
खबरें हैं कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस सनसनीखेज मर्डर केस को लेकर गहराई से रिसर्च कर रहे हैं और मुमकिन है कि जल्द ही इस पर आधारित कोई फिल्म या वेब सीरीज़ दर्शकों को देखने को मिले।
आमिर खान की क्राइम स्टोरी पर नजर
‘तारे ज़मीन पर’, ‘दंगल’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसे सशक्त और संवेदनशील विषयों पर काम कर चुके आमिर खान अब ‘राजा रघुवंशी मर्डर केस’ पर नजर बनाए हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान इस केस से जुड़ी हर डिटेल्स को बारीकी से समझने की कोशिश कर रहे हैं। इंडस्ट्री के गलियारों में चर्चा है कि आमिर इस केस को पर्दे पर लाने की प्लानिंग में हैं, हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
क्या है राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस?
ये घटना मई 2025 की है। सोनम रघुवंशी अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय के मशहूर Nongriat village में हनीमून मनाने गई थीं। लेकिन यह हनीमून एक डरावनी वारदात में तब्दील हो गया। कुछ दिनों बाद दोनों अचानक लापता हो गए और फिर 2 जून को राजा की डीकंपोज़्ड बॉडी Wei Sawdong Falls के पास मिली, जो शिलॉन्ग से करीब 65 किलोमीटर दूर है।
प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का कत्ल
इस हाई-प्रोफाइल मर्डर की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, वैसे-वैसे परत दर परत चौंकाने वाले खुलासे होते गए। पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने 20 साल के प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की। यही नहीं, इस मर्डर प्लान में विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत नाम के तीन और लोग भी शामिल थे। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गाजीपुर से हुई गिरफ्तारी
हत्या के बाद सोनम लापता हो गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूली और पूरा मर्डर प्लान सामने आया।