26 अप्रैल को होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली के लिए पूर्व जिला प्रमुख ने किया दर्जनों गांवों का दौरा Aam Aadmi Party Rally

0
369
Aam Aadmi Party Rally
Aam Aadmi Party Rally

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Aam Aadmi Party Rally: महेंद्रगढ़ की सब्जी मंडी के निकट आदर्श रामलीला ग्राउंड में 26 अप्रैल को आम आदमी पार्टी की प्रस्तावित रैली की व्यापक तैयारियों के संदर्भ में आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व जिला प्रमुख भाई रामसिंह ने अपने गहन जनसंपर्क अभियान के अन्तर्गत उपमंडल के दर्जनभर गांवों जोनावास, नांगल सिरोही, पल, बैरावास, बेवल, मुंड़िया खेड़ा, खेड़ी, खातीवास, डेरोली जाट, भांडोर, कोथल कला, कोथल खुर्द, देवनगर के बाद पुरानी मंडी नारनौल का दौरा कर लोगों को रैली में भाग लेने का निमंत्रण दिया ।

Also Read : ओवरटेक करते हुए बस की टक्कर लगने से कार गिरी नहर में , 5 लोगों की मौत The car Fell Into The Canal While Overtaking

आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला (Aam Aadmi Party Rally)

इस दौरान छाजूराम पूर्व सरपंच, मा. अमीलाल, विरेन्द्र सिंह पूर्व नपा पार्षद, राजसिंह चेयरमैन डेरोली, विवेक यादव आदि उनके साथ थे । उन्होंने लोगों को बताया कि 26 अप्रैल को महेंद्रगढ़ में अंगूरीदेवी रामलीला परिसर में रैली में मुख्य अतिथि आम पार्टी के सांसद एवं हरियाणा के प्रभारी सुशील गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में, दिल्ली विधानसभा क्षेत्र महरौली से दो बार विधायक निर्वाचित नरेश यादव, दिल्ली ओबीसी आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव उपस्थित होकर अपना उद्बोधन देंगे । भाई रामसिंह ने क्षेत्र के लोगों से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया । उन्होंने बताया कि गांव में आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।

महिलाओं का रैली के प्रति उत्साह(Aam Aadmi Party Rally)

उधर, दूसरी तरफ भाई रामसिंह यादव की पुत्रवधू डॉ. राज सुनेश यादव ने भी अपनी महिला मंडली सरला देवी, बीना देवी, आशा, नत्थोदेवी, नीलम जांगड़ा सहित चामधेड़ा सड़क मार्ग स्थित संगम विहार, मदरसा वाला कुआं, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे बसासत में, मिल्खा वाला कुआं पर स्थित आवास पर घर-घर जाकर रैली का निमंत्रण दिया । उन्होंने बताया कि महिलाओं का रैली के प्रति बहुत अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है।

Also Read : अंग्रेजी क्वीज प्रतियोगिता में नितिक्षा, कार्तिक और हिमांशी की टीम विलियम ब्लेक रही पहले स्थान पर : English Quiz Competition

Also Read : तहसीलदार के माध्यम से प्रधान सचिव को सौंपा ज्ञापन: Indian Labor Union

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE