इशिका ठाकुर, करनाल, 30मार्च:
आम आदमी के पोस्टर मोदी हटाओ देश बचाओ पर हुआ बवाल, पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के नेताओं को लिया गया हिरासत में। करनाल में आम आदमी के पोस्टर प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता सहित 30 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था 107/ 51 की कार्रवाई कर सभी को रिलीज कर दिया गया है
नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने को लेकर प्रदर्शन किया
भारतीय जनता पार्टी तथा आम आदमी पार्टी में एक दूसरे के विरोध में पोस्टर जंग छिड़ी हुई है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर जंग के रूप में 30 मार्च को देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था, इसी कड़ी में आज करनाल में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता तथा आम आदमी पार्टी नेता अनुराग डांडा की अगुवाई में जिला सचिवालय तथा शहर भर में नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने को लेकर प्रदर्शन किया गया। जब आम आदमी पार्टी नेताओं की अगुवाई में कार्यकर्ता सेक्टर 12 में प्रदर्शन करने के निकले तो उनके हाथों में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर थे। आम आदमी पार्टी के नेताओं के द्वारा यह पोस्टर पूरे करनाल में लगाने थे लेकिन उस शुरुआत में ही पुलिस के द्वारा उनको हिरासत में ले लिया गया।
सुशील गुप्ता तथा अनुराग ढांडा पुलिस हिरासत में

आम आदमी पार्टी के पोस्टर प्रदर्शन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता तथा अनुराग डांडा की अगुवाई में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 12 में जैसे ही पोस्टर प्रदर्शन शुरू किया तो इस प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए तुरंत पुलिस बल ने हरकत में आकर जबरन पार्टी के बड़े नेताओं सुशील गुप्ता तथा अनुराग ढांडा के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को जबरन हिरासत में ले लिया तथा पार्टी कार्यकर्ताओं पोस्टर लगाने के लिए रोका गया जब आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता को पुलिस ने कहीं कहीं पर भी पोस्टर नहीं लगाने दिया तो उन्होंने सेक्टर 12 में बनी एक जन सुविधा पर ही पोस्टर चस्पा दिया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर

प्रदर्शन से पूर्व आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता तथा पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने सेक्टर 12 स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान सुशील गुप्ता ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर की आज सबसे पहले करनाल से इसकी शुरुआत कर रहे हैं । पूरे हरियाणा में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगाए जाएंगे ताकि हरियाणा के लोग देखें और जो देश के प्रधानमंत्री देश को बेचने का काम कर रहे हैं उसकी सच्चाई लोगों के सामने लाई जा सके।
आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए ऐलान से डरकर दिल्ली में 138 आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है तथा हरियाणा के भी प्रत्येक जिले में पिछले 24 घंटे से पार्टी नेताओं पर कड़ी नजर रखते हुए उन्हें प्रदर्शन में शामिल होने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और केंद्र द्वारा जनता की आवाज को कुचलने के लिए जांच एजेंसियों को माध्यम बनाया जा रहा है। सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठाने की कोशिश करता है उसको निशाना बनाकर जेल में डाल दिया जाता है। सुशील गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को लेकर बनाए गए कानून का जब किसानों ने विरोध करते हुए आंदोलन किया तो उस वक्त प्रधानमंत्री ने किसानों से एमएसपी निर्धारित करने का वायदा किया था लेकिन सरकार द्वारा एमएसपी को लेकर किसानों के साथ वादाखिलाफी की गई है।
महाविद्यालयों में जब छात्र अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाते हैं तो उनकी आवाज को भी कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस भी राज्य अथवा देश में जाते हैं वहीं पर अडानी का साम्राज्य फैलता जा रहा है। देश की वित्तीय संस्थाओं में हजारों करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है लेकिन इस मामले पर जब संसद में बात की गई तो मोदी सरकार के नेता इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग ढांडा ने कहा कि कहा कि पोस्टर प्रदर्शन में लिखा गया नारा केवल पॉलिटिकल है, जिस पर रोक लगाकर सरकार सच्चाई पर रोक लगाने के लिए अपनी ताकत दिखाना चाहती है। उन्होंने मंच से ऐलान करते हुए कहा कि कोई भी आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता चाहे वह छोटा हो या बड़ा हो वह सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जहां चाहे वहां पोस्टर चस्पा सकता है।
इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के नेताओं की संख्या 30 से 40 थी जबकि पुलिस भारी संख्या में मौके पर मौजूद थी जिनके द्वारा उनको आसानी से हिरासत में ले लिया गया। हालांकि आम आदमी पार्टी के नेताओं के द्वारा इसका विरोध करते हुए कहा कि अपनी बात रखने और प्रदर्शन करने का सभी को हक है लेकिन सरकार के आदेश के कारण हरियाणा पुलिस के द्वारा आज हमें गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : नकली वीजा दिखा कर लाखों रुपए की धोखाधडी करने का एक आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी
यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार
यह भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं


