- राकेश चुघ ने दिव्यांग स्कूल के बच्चों को की पाठ्य सामग्री वितरित
Aaj Samaj (आज समाज),Aam Aadmi Party District President Rakesh Chugh,पानीपत: आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को सेक्टर 13-17 स्थित एक सहारा दिव्यांग स्कूल के बच्चों के साथ मनाई। इस मौके पर आप जिला अध्यक्ष राकेश चुघ, आप नेता जोनी चावला, दीपक बगा व विपिन ने दिव्यांग बच्चों के साथ महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं राकेश चुघ ने दिव्यांग स्कूल के बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में देश को आजाद करवाने में महात्मा गांधी का अहम योगदान रहा है। गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर सत्याग्रह चलाकर देश को आजाद करवाया।


