Groom Viral Dance: एक शादी का वीडियो वायरल , दूल्हे ने किया लाजवाब डांस

0
107
एक शादी का वीडियो वायरल , दूल्हे ने किया लाजवाब डांस
एक शादी का वीडियो वायरल , दूल्हे ने किया लाजवाब डांस

Groom Viral Dance ,नई दिल्ली : आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन के डांस का ट्रेंड चल रहा है। ऐसी ही एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। अंकी सरबइया नाम की यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में लाल रंग के जोड़े में सजी दुल्हन स्टेज पर बैठी हुई है

यूजर ने लिखा- मुझे भी चाहिए ऐसा ही दूल्हा

और उसके सामने उसका दूल्हा उसके लिए डांस कर रहा है। इस पर एक यूजर ने लिखा- मुझे भी ऐसा ही दूल्हा चाहिए। वहीं दूसरे ने लिखा भाग्य से मिलता है ऐसा लड़का।

अंकी सरबइया नाम की यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग के जोड़े में सजी दुल्हन स्टेज पर बैठी हुई है और उसके सामने उसका दूल्हा उसके लिए डांस कर रहा है।

सलमान खान के गाने ‘तेरे घर आया मैं आया तुझको लेने’ पर दूल्हे राजा ठीक उसी अंदाज में डांस करते हैं।

चेहरे पर प्यारी सी स्माइल और एक्सप्रेशन्स के साथ ये दूल्हा डांस कर अपने प्यार का इजहार करता है. महफिल में मौजूद हर कोई ये डांस देख ताली बजाने पर मजबूर हो जाता है.