Rewari News: रेवाड़ी में सीमेंट से भरे ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत बच्चे की मौत

0
99
Rewari News: रेवाड़ी में सीमेंट से भरे ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत बच्चे की मौत
Rewari News: रेवाड़ी में सीमेंट से भरे ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत बच्चे की मौत

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव आसलवास के पास हुआ हादसा
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में एक सीमेंट से भरे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी व एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। परिवार दिल्ली का रहने वाला था। हादसा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव आसलवास के समीप हुआ। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है। मरने वाले अमित के भाई सुमित चत्रा ने बताया कि अमित घर के पास ही प्रेस की दुकान चलाता था।

उसका दस साल का बेटा अकंद चत्रा हादसे के वक्त दिल्ली स्थित घर पर था। दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रघुवीर नगर के टीसी कैंप स्थित डी 397 में रहने वाले 35 वर्षीय अमित चत्रा अपनी पत्नी 30 वर्षीय राखी व सात साल के बेटे युवक चत्रा के साथ किसी काम से बावल आए थे।

ट्रक का स्टेयरिंग हुआ फेल

रात ढाई बजे वह स्कूटी से वापस दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान गांव आसलवास में पेट्रोल पंप के सामने अचानक एक ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रक रॉन्ग साइड आ गया और उनकी स्कूटी को टक्कर मारते हुए सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में अमित, उसकी पत्नी राखी और बेटे युवक चत्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : हिसार में तेजधार हथियार से होटल संचालक को काटा, मौत

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल व कॉलेज